क्या आपको पता है ,हमारी दुनिया कई सारे फैक्ट्स याने तथ्य से घेरा हुवा है । सभी को किताबी ज्ञान तो मिलता रहता है ,लेकिन इंटररेस्टिंग फैक्ट्स ज्यादा नही पता चल पाते ,क्योंकि हमें ऐसे बाते स्कूल, कॉलेज ,में कभी बताई नही जाती । हमारी लाइफ एक इंटरेस्टिंग दुनिया है ,जिसका एक पैलु भी हमे जानने को मिले तो क्या मज्जा आएगा ,इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हो । तो जानते है , कुछ इंटररेस्टिंग फैक्ट्स .... उल्टी गिनती के साथ ।



10◆ क्या आपको नींद ज्यादा आती है , और नींद कम करना चाहते हो , तो आपके सामने सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत है चीटियां जो कि , अपने जीवन में कभीभी नही सोती , try करके देखो । एक दिन एक चींटी को observed करके
देखो।


9◆ आपको कभीबी याद नही रहेंगा की आपका सपना कहासे स्टार्ट हुवा था । try करो , ending याद आ जाएंगी लेकिन स्टार्टिंग़ नही ।


8◆ हर एक इंसान अपने लाइफ के 3 महीने टॉयलेट में बिता देता है । हा ,वो बात अलग है जो उधर ही सो जाता है । special fact था , comment करो कोन कितना time स्पेंड करता है टॉयलेट में हर दिन ।

7◆ डाइनोसॉर को तो जान लिया है ,हमारे scientist टो ने  लेकिन आज भी डायनोसोर का colour रंग पता नही चला । strange fact था !


6◆ आप ने जाना होंगा की 64 Gb , 128 gb , 256 gb size का memory cards  होता है लेकिन वो भर जाता है ,जब उसका storage size भर गया तो , लेकिन आपका ब्रेन दिमाग कभी नही भरता , बहोत जगा है ... भरो ज्ञान ।


5◆ जब किसी relationship वाले लोग्गों में ब्रेकअप होता है, तब ज्यादा दर्द मर्दों को याने हम को होता है । क्या भाइयो , इस दर्द को भूलना हो तो सिर्फ आपके दोस्त ही सवार सकते है । so, दर्द भरा facts था ये ।


4◆ जिराफ आपने कान 21 इंच लंबे जीभ से साफ करता है । 1इंच याने 2.54 cm तो फिर 21 इंच याने करीबन 53 cm लंबी जीभ होती है जिराफ की ।


3◆ अभी जिभ की बात आयीं है तो , जान लो को butterfly किसी flower के स्वाद को अपनी टांग से पहचान ति है ।


2◆ और जिभ पर ही बोलते है आज ,  मगरमच्छ अपनी जीभ कभीभी बाहर नही निकाल पाता ।


Last fact of these ब्लॉग


1◆websites  वेबसाइट इंटरनेट पर नई-नई आती रहती है ।लेकिन, क्या आपको पता पहली वेबसाइट इंटरनेट पर कब बनाई गई थी ? तो जान लो आज , 6 अगस्त 1991 में बनी थी जो nuclear रिसर्च से related थी।
info.cern.ch



Thank you !

Only need support ! 🤗