Blogging ke liye konsa topic choose kare ?



ब्लॉगिंग करना बोले तो , कंटेंट जरूरी है । एक ही कंटेंट को ध्यान में रखकर ब्लॉग बनाना बोहोत हार्ड है । तो आप दो - तीन टॉपिक को लेकर ब्लॉग स्टार्ट करो ।
में आपको ब्लॉगिंग के कुछ टॉपिक बताता हूं ।

■  information 
आप जो पढ़ाई किये हो या करते हो उस पर आप ब्लॉग बना सकते हो ।


entertainment मनोरंजन [ कॉमेडी आर्टीकल , जोक्स , फ़िल्म कब released होगी या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन , शायरी , review कर सकते हो मूवी का ,etc. ]



sport : अगर  आपको स्पोर्ट की जानकारी हो तो आप स्पोर्ट न्यूज़ कवर कर सकते हो । किसने कोनसा रिकॉर्ड बनाया , sport person पर biograpy लिख सकते हो ।



food : अगर आपको कुछ बनाना अच्छा लगता हो तो आप फ़ूड ब्लॉग बना सकते हो । आप हैल्थी फ़ूड फिटनेस के लिए जरूरी है वो भी लिख सकते हो । हर त्योहार में क्या स्पेशल बनाना चाहिए खाने में इस में भी ब्लॉग लिखो ।



technology : इस में तो दुनिया भर का ज्ञान आप बाठ सकते हो । new launches , features , sale ऑफ मोबाइल phones पर आप ब्लॉग लिख सकते हो । नई टेक्नोलॉजी आती रहती है , उस टॉपिक पर आप लिखो ।



■ vlog | trvalling blogs | आप अलग अलग जगह को explore करके अपना कंटेंट लिख सकते हो । जरूरी नही की आपको उस जगह जाना ही होंगा । example. अगर आपको जानकारी चाहिए taj महल की तो आप टूरिस्ट guide को फ़ोन करके किधर रुकना , क्या क्या घूमने को मिलेंगे , कितना खर्च आएगा सभी पूछ सकते हो । आप को गूगल पर टूरिस्ट guide for taj mahal visit ये डालते ही कुछ वेबसाइट मिलेंगी उधर उनका mobile help नो. मिलेगा । आप पूछो और लिखो.... थोड़ा रिसर्च करो लेकिन ।





सबसे आसान तरीका है ये , कंटेंट चुनने का । इसे आप explore करो । में आपको एंटरटेनमेंट , टेक्नोलॉजी ओर  पर्सनल ब्लॉगिंग का सहारा लेकर ब्लोग्स लिखता हूं । मैं आपको कंटेंट देते रहूंगा । मेरा सिर्फ एक ही मानना है कि , आपको झूटी बाते ना बताऊ । 

अगर आपको ब्लॉग अच्छा लगा हो तो सपोर्ट करिये सिर्फ एक कमेंट के साथ ।

में भी सिख रहा हु , आप भी सिख रहे हो  । अगर कोई गलती हो तो समजाना आपका और मेरा काम है । गलती तो इंसान से ही होती है । try to share and care everyone ।


Thank you !

Keep supporting !🤗